नीमच में उर्वरक पर्याप्त, किसानों को फसल बीमा 31 दिसंबर तक कराना अनिवार्य | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले में रबी 2025-26 के लिए किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में कुल 12,339.16 मीट्रिक टन उर्वरक मौजूद हैं, जिसमें यूरिया 5,599.217 टन, डी.ए.पी. 1,103.9 टन, एम.ओ.पी. 645.75 टन, एन.पी.के.एस. 1,696.855 टन और एस.एस.पी. 3,293.44 टन शामिल हैं। आगामी दिनों में यूरिया की नई खेप भी जिले में पहुंचेगी और कोटा से सड़क मार्ग द्वारा निरंतर आपूर्ति जारी रहेगी। साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। ऋणी और अऋणी किसान निर्धारित दस्तावेजों के साथ बैंक, सहकारी समितियों या जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह तंवर (मो. 8878867976) या कृषि विभाग के अधिकारी संपर्क कर सकते हैं।
 

Top