नीमच प्रशासन का अभियान: करोड़ों की सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले में शासकीय भूमियों के संरक्षण का अभियान जोर-शोर से जारी है। गुरुवार को राजस्व टीम ने ग्राम चिकली में 3.850 हेक्टेयर और कुकडेश्वर में 0.729 हेक्टेयर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर कुल 1.79 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि वापस प्रशासन के कब्जे में ली। इस कार्रवाई में चिकली में कमलीबाई, ताराबाई, सम्पतबाई, शांतिबाई समेत अन्य अतिक्रमणकर्ताओं को बेदखल किया गया और अर्थदंड भी लगाया गया। कुकडेश्वर में लक्ष्मीनारायण कुशवाहा द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

कार्रवाई नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे के नेतृत्व में प्रभारी राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवारों की टीम ने अंजाम दी। इसके साथ ही जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 26 दिसंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में विधायक निधि, सांसद निधि, अमृत योजना, खनिज प्रतिष्ठान और अन्य विभागों के लंबित एवं चालू निर्माण कार्यों की स्थिति पर चर्चा होगी। इसके अलावा सेवातम आधारित शिकायत निवारण अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 और 24 दिसंबर को ई-दक्ष केंद्र नीमच में आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान से जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Top