नीमच टुडे न्यूज़ । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में 22 दिसंबर से “प्रशासन गांव की ओर” अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के पहले दिन जिले के पंचायत क्लस्टर मुख्यालयों पर विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए गए, जहां ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। अपर कलेक्टर बी.एस. कलेश ने नीमच तहसील के क्लस्टर मुख्यालय दारू में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया, वहीं मनासा एसडीएम किरण आंजना ने ग्राम पंचायत पिपल्यारावजी में शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पर्यटन स्थलों के विकास एवं संरक्षण पर चर्चा की गई। वहीं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 24 दिसंबर को नीमच के टाउन हॉल में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।