नीमच टुडे न्यूज़ । ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में 22 दिसंबर 2025 को प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को गणित के महत्व, भारतीय गणितीय परंपरा तथा वैदिक गणित से परिचित कराना रहा। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गणित विभाग द्वारा किया गया।
आयोजन के अंतर्गत प्राचीन एवं आधुनिक गणितज्ञों पर आधारित विशाल पोस्टर प्रदर्शनी, वैदिक गणित के 16 सूत्रों की रंगोली व फोटो प्रदर्शनी तथा विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि जनभागीदारी प्रबंधन समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा ने विद्यार्थियों को श्रीरामानुजन से प्रेरणा लेकर निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। प्रमुख रिसोर्स पर्सन डॉ. ओ. पी. सिखवाल ने वैदिक गणित, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गणित में करियर अवसरों पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. के. एल. जाट ने पाई, नंबर थ्योरी एवं रामानुजन के गणितीय योगदान की रोचक व्याख्या की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा ने की। अंत में आभार प्रदर्शन प्रो. भुनेश अम्बवानी द्वारा किया गया।