नीमच टुडे न्यूज़ । प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पी.एम.एफ.ई.) योजना के तहत जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने दिए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी एवं लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि 122 हितग्राहियों के सभी प्रकरण बैंक समन्वय से शीघ्र स्वीकृत कराए जाएं तथा स्वीकृत प्रकरणों के हितग्राहियों को 15 जनवरी 2026 तक लाभ वितरित किया जाए। बैठक में सीईओ ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चल रहे “प्रशासन गांव की ओर” अभियान की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आगामी 2 जनवरी को प्रस्तावित दिशा समिति बैठक के पूर्व पिछली बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की गई। बताया गया कि योजना अंतर्गत 65 हितग्राहियों को लाभ वितरित किया जा चुका है।