कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रशासन गांव की ओर अभियान जारी, हजारों महिलाओं व बच्चों को मिला योजनाओं का लाभ | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल के रूप में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित कर आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सेवाएं दी गईं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुल 5,837 महिलाओं एवं बच्चों को लाभांवित किया गया। इस दौरान 3,134 बच्चों के शारीरिक माप का सत्यापन, अपार व आभा आईडी निर्माण, जन्मजात विकृति वाले बच्चों की पहचान तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं समग्र आईडी से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी तहसीलों में राजस्व समस्याओं के समाधान हेतु विशेष राजस्व शिविर भी आयोजित किए गए।

Top