प्रशासन गांव की ओर अभियान में कलेक्टर ने आंगनवाड़ी व स्कूलों का किया निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया गणित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । जिला प्रशासन द्वारा संचालित “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच विकासखंड के ग्राम जमुनिया खुर्द एवं केलूखेड़ा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बच्चों से अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान व चित्र पहचान संबंधी प्रश्न पूछे तथा कार्यकर्ताओं को वर्कबुक के माध्यम से नियमित अभ्यास कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी भवन की रंगाई-पुताई, बाल उपयोगी पेंटिंग एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने बच्चों को वितरित किए जाने वाले दलिया की गुणवत्ता परखते हुए चीनी रहित पोषण आहार देने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम जमुनिया खुर्द एवं केलूखेड़ा की माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया और कक्षा 8वीं में स्वयं गणित शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया। ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखकर बच्चों से हल करवाते हुए उनके शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। जमुनिया खुर्द विद्यालय में गणित शिक्षण संतोषजनक न पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पाठ्यक्रम पूर्ण करने व परीक्षा परिणाम सुधारने पर जोर दिया। इसी दिन कलेक्टोरेट नीमच में सुशासन दिवस के अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ भी दिलाई गई।

Top