नीमच टुडे न्यूज़ । विद्या भारती मालवा प्रांत के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नीमच (सीबीएसई एवं स्टेट बोर्ड) में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिवस खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती ग्राम प्रदर्शनी से हुई, जिसमें ग्रामीण जीवन, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण की सुंदर झलक प्रस्तुत की गई। दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यार्थियों ने आर्केस्ट्रा, शारीरिक प्राकट्य में पिरामिड निर्माण एवं विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने की। विधायक दिलीप सिंह परिहार, मुख्य अतिथि प्रकाश धनगर, तथा विवेकानंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रहलाद राय गर्ग मंचासीन रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व, संस्कारयुक्त शिक्षा, पांच ऋण–पांच कर्तव्य तथा भारत की सांस्कृतिक एकता पर प्रकाश डाला। स्पोर्ट्स मीट में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, रिले रेस एवं रस्साकशी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी को खेल भावना व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।