कक्षा 12वीं जीवन का निर्णायक मोड़, अनुशासन और मेहनत से 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संवारें भविष्य – सांदीपनी विद्यालय जावद में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा | @NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच विद्यार्थियों के शैक्षणिक और करियर निर्माण में कक्षा 12वीं का विशेष महत्व होता है। इस महत्वपूर्ण पड़ाव को सफलतापूर्वक पार कर विद्यार्थी अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं। यह बात कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जावद में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कही। कलेक्टर चंद्रा ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास आवश्यक है। विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम तीन विषयों की नियमित पढ़ाई करने, समय प्रबंधन अपनाने और कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

उन्होंने परीक्षा की तैयारी से जुड़े उपयोगी सुझाव भी साझा किए। कलेक्टर ने विद्यालय प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही परिणाम सुधार के लिए मॉडल आंसर तैयार करवाने, अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने तथा मेंटर शिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उनकी प्रतिस्पर्धा केवल अपने विद्यालय या कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश और देश के विद्यार्थियों से है। उन्होंने मिलजुलकर पढ़ाई करने और ज्ञान साझा करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कक्षा 6वीं व 8वीं के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की सराहना की। कार्यक्रम में एसडीएम प्रीती संघवी, जिला शिक्षा अधिकारी  एस.एम. मांगरिया, तहसीलदार  नवीन गर्ग सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top