नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिलेभर में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जावद तहसील के ग्राम अरनिया मामादेव में आयोजित विशेष राजस्व शिविर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए। जल निगम की क्रियान्वयन एजेंसी डी.बी.एल. द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई गांव की पुलिया की मरम्मत की मांग पर कलेक्टर ने जल निगम को तत्काल सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।
वहीं बांगरेड निवासी मोहनलाल द्वारा रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार को मौके पर जाकर रास्ता विवाद का समाधान करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने गांव के पुराने स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने के प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अरनिया मामादेव एवं देपालपुरा में नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण, नाली निर्माण तथा सोसायटी के खाद गोदाम से खाद वितरण प्रारंभ करने संबंधी मांगों पर भी समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल एवं आंगनवाड़ी के नियमित संचालन, खाद-यूरिया वितरण की जानकारी ली तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पूर्ण टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम प्रीती संघवी, तहसीलदार नवीन गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।