नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत प्रशासनिक, स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं संवाद किए जा रहे हैं। शनिवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शासकीय सामुदायिक चिकित्सालय जावद का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्टाफ की जानकारी लेते हुए प्रसूति वार्ड, ओपीडी एवं टीबी जांच कक्ष का अवलोकन किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं के पृथक वार्ड एवं किचन की आवश्यकता बताने पर कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही टीबी संभावित मरीजों की जांच संख्या बढ़ाने और उन्हें जांच हेतु प्रेरित करने के निर्देश सीएमओ को दिए।
कलेक्टर ने जावद एवं सरवानिया महाराज में आयोजित टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण कर बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पूर्ण टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। ग्राम आमलीभाट में आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसी दौरान आमलीभाट के माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर ने कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को स्वयं गणित पढ़ाकर उनके शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। विद्यालय में कम उपस्थिति एवं पाठ्यक्रम अधूरा पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं जीरन तहसील के ग्राम महुडिया में एडीएम बी.एस. कलेश ने राजस्व शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने छात्रावासों का निरीक्षण कर भोजन, गर्म पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।