नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने दिए हैं। सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी गांवों, स्कूलों, कॉलेजों और पंचायतों में एक-एक सेल्फ मोटिवेटेड एम्बेसेडर का चयन कर उन्हें तैनात किया जाए, ताकि बाल विवाह रोकथाम के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार हो सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या, सहायक संचालक वैभव बैरागी सहित सभी सीडीपीओ, सेक्टर सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्धारित मानकों के आधार पर जिले की 40 ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी एवं महिला हितैषी घोषित करने की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे हर माह न्यूनतम 40-40 आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर संचालन की समीक्षा करें और निरीक्षण रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों को नियमित रूप से टीएचआर, गर्म पका भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने हर माह तीसरे मंगलवार को बच्चों का वजन और लंबाई मापकर पोषण ट्रैकर ऐप पर प्रोफाइल अपडेट करने तथा अभिभावकों की काउंसलिंग कर बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु संतुलित आहार के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया।