कालेज चलो अभियान के तहत जीरन कॉलेज में आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण, वहीं जनकपुर में शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा 93 रोगियों को लाभ पहुंचाने वाला नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2026-27 में शासकीय महाविद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कालेज चलो अभियान के अंतर्गत जीरन क्षेत्र में प्रभावी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में जीरन कॉलेज द्वारा परिक्षेत्र के आठ विद्यालयों के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का महाविद्यालय भ्रमण कराया गया। शासकीय बालक एवं कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय जीरन, टैलेंट एकेडमी, स्वामी विवेकानंद एकेडमी सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कॉलेज की प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं और शैक्षणिक वातावरण का अवलोकन किया। महाविद्यालयीन स्टाफ ने पीपीटी के माध्यम से शासन की योजनाओं, एनईपी-2020 के तहत उपलब्ध पाठ्यक्रमों, परीक्षा प्रणाली एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।

प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत एवं नोडल अधिकारी गजेन्द्र आर्य के नेतृत्व में विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग देकर जीरन कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। इसी दिन जनकपुर में शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, श्वास, कास, रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न रोगों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गईं। बीपी एवं शुगर की जांच भी की गई। शिविर में कुल 93 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर को सफल बनाने में चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
 

Top