कुपोषण के खिलाफ निर्णायक अभियान: जीरन व सिंगोली में नवीन पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने की तैयारी, रतनगढ़ व मनासा एनआरसी की क्षमता बढ़ाने के साथ शत-प्रतिशत भर्ती और स्वास्थ्य योजनाओं में सख्ती के कलेक्टर के निर्देश | @NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के जीरन एवं सिंगोली में नवीन पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने रतनगढ़ एनआरसी की क्षमता 10 से बढ़ाकर 15 तथा मनासा एनआरसी की क्षमता 10 से बढ़ाकर 20 करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी पोषण पुनर्वास केंद्रों में निर्धारित सीटों पर शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती सुनिश्चित की जाए और कोई भी सीट रिक्त न रहे। यह निर्देश उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य  पराग जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत, सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटील सहित सभी बीएमओ, शासकीय चिकित्सक, सेक्टर मेडिकल अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

कलेक्टर  चंद्रा ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विशेष परिवार कल्याण शिविर आयोजित कर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एक माह में 400 लक्ष्य दंपतियों का परिवार नियोजन कराने के निर्देश दिए तथा आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनजागरूकता पर जोर दिया। यूविन पोर्टल पर टीकाकरण एंट्री से छूटे बच्चों एवं महिलाओं की शत-प्रतिशत एंट्री के लिए सभी एएनएम को 30 दिसंबर को सेक्टर स्तर पर बुलाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले सीएचओ के विरुद्ध वेतन कटौती एवं पद से पृथक करने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। आयुष्मान भारत योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर आयुष्मान जिला समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान, एनीमिक गर्भवती महिलाओं के उपचार तथा एनसीडी स्क्रीनिंग के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

Top