नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिले में संचालित प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत पंचायत क्लस्टर स्तर पर विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जीरन तहसील के ग्राम कराडिया महाराज में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र एवं प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नायब तहसीलदार शत्रुघन चतुर्वेदी, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम कराडिया महाराज के भगवानलाल ने अपने दिव्यांग पुत्र जानकीलाल के उपचार हेतु आर्थिक सहायता का आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। सोयाबीन फसल क्षति मुआवजे को लेकर प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर ने तहसीलदार को एक सप्ताह के भीतर शेष किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने से संबंधित आवेदनों पर मौके पर जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिविर से ग्रामीणों में संतोष एवं प्रशासन के प्रति विश्वास का वातावरण देखने को मिला।