नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने प्रदेशवासियों के साथ ही नीमच जिले के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में प्रदेश एवं जिले के नागरिकों को प्रत्येक क्षेत्र में विकास का और अधिक लाभ मिलेगा। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक खुशहाली, सुख-समृद्धि और प्रगति पहुंचेगी। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों को नववर्ष की शुभेच्छाएं प्रेषित कीं। इसी क्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने भी जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। जनप्रतिनिधियों ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2026 जिले के लिए विकास, उन्नति और नई उपलब्धियों का वर्ष सिद्ध होगा। शासन की योजनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा और जिले की प्रगति को नई गति मिलेगी। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने भी जिले के नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नया वर्ष शांति, सुरक्षा और विकास का संदेश लेकर आएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों के सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।