कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रशासन गांव की ओर अभियान सफल, विशेष शिविरों के माध्यम से नीमच जिले में 5 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच जिले में कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की ओर अभियान निरंतर प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत क्लस्टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। विशेष राजस्व शिविरों में 2723 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 551 का मौके पर ही निराकरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य शिविरों में 1616 हितग्राहियों की जांच, स्क्रीनिंग एवं पंजीयन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास, समग्र आईडी, मनरेगा ई-केवायसी, पेंशन, शौचालय निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं में सैकड़ों हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। अभियान से ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

Top