जल जीवन मिशन सहित योजनाओं में लापरवाही पर भड़के सांसद सुधीर गुप्ता, दिशा समिति बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच/मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में नीमच में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद सुधीर गुप्ता ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने से जुड़ी है, लेकिन जिले में कार्य अपेक्षित स्तर पर नहीं है। उन्होंने प्रदेश स्तर की तकनीकी एवं प्रशासनिक टीम बुलाकर पृथक समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

तृतीय पक्ष एजेंसी के प्रमुख की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए भविष्य में कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए। बैठक में बिना समन्वय के सड़कों की खुदाई पर भी नाराजगी जताई गई। सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति सड़कों की खुदाई न की जाए और दोषी एजेंसियों पर कार्रवाई हो। नगर पालिका को जल टंकियों की नियमित सफाई, नयागांव फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण प्रक्रिया तेज करने, आंगनवाड़ी भवनों की जानकारी प्रस्तुत करने तथा लोन योजनाओं की प्रक्रिया सरल बनाने के निर्देश दिए गए। सांसद ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विधायकगण एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Top