नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच समाज की बेहतरी और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, नीमच में आयोजित दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। दो सत्रों में आयोजित यह बैठक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चली, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दूसरे सत्र में निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने गुणवत्ता, मानकों एवं सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नीमच–सिंगोली सड़क निर्माण में हटाए जा रहे पेड़ों के मूल्यांकन, रॉ मटेरियल के उपयोग एवं खनिज रॉयल्टी भुगतान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश एमपीआरडीसी को दिए गए। बिना अनुमति पेड़ काटने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। नीमच सिटी फोरलेन निर्माण के दौरान रिफ्लेक्टर लगाने, प्रस्तावित सड़कों की डीपीआर शीघ्र तैयार करने तथा खेलो इंडिया के तहत फुटबॉल, कबड्डी व खो-खो मैदानों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में आंगनवाड़ी से जुड़े नवाचारों की सराहना की गई। बैठक में विधायकगण, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।