सुशासन की दिशा में बड़ी पहल: “प्रशासन गांव की ओर” अभियान से जिले में 4 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित, शिविरों में राजस्व, पंचायत और महिला-बाल विकास योजनाओं का त्वरित निराकरण | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल के रूप में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत क्लस्टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित कर आमजन को शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, राजस्व तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चार हजार से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया। विशेष राजस्व शिविरों में कुल 2750 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 555 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इन शिविरों में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा सुधार, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर केवायसी सहित विभिन्न राजस्व मामलों पर त्वरित कार्यवाही की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा ई-केवायसी, प्रधानमंत्री आवास सत्यापन, समग्र आईडी समाधान, पेंशन आवेदन, शौचालय चिन्हांकन एवं विभिन्न कार्यों की मजदूरी व सामग्री भुगतान की प्रक्रिया पूरी की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 606 महिलाओं एवं बच्चों को लाभ दिया गया। लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वंदना, पोषण एवं स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में त्वरित सेवाएं प्रदान की गईं। अभियान से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

Top