अति उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के बेहतर प्रबंधन के निर्देश, मातृ मृत्यु समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में प्रसव पूर्व जांच के दौरान चिन्हित की गई अति उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के समुचित उपचार एवं सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने जिला स्तरीय मातृ मृत्यु समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर  चंद्रा ने कहा कि किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति में यदि 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होने में विलंब होता है, तो रोगी कल्याण समिति के माध्यम से तुरंत वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक गर्भवती महिला की एएनसी जांच के दौरान यदि उच्च जोखिम पाया जाता है, तो उसका स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा नियमित और प्रभावी प्रबंधन कराया जाए। प्रसव काल के दौरान एनीमिया एवं उच्च रक्तचाप जैसी जटिलताओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिले में हुई मातृ मृत्यु के मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पीड़ित परिजनों से चर्चा कर उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कुकडेश्वर क्षेत्र के एक नवजात शिशु के पालन-पोषण हेतु रेडक्रॉस से तात्कालिक आर्थिक सहायता देने तथा मनासा में निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के बेहतर प्रबंधन व आवश्यकता अनुसार रेफरल हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

Top