ग्वालटोली में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय जय सियाराम और भारत माता के जयकारों से गूंजा क्षेत्र | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच सकल हिंदू समाज सुदर्शन बस्ती, ग्वालटोली, लोहार बस्ती एवं स्कीम नंबर 36 ए–बी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ग्वालटोली क्षेत्र में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज में जागरण, एकता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर प्रातः 11:30 बजे श्री रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा एवं कलशयात्रा निकाली गई। ढोल-ढमाकों, डीजे, बैंड और भगवा ध्वजाओं के साथ निकली शोभायात्रा नाका चौराहा, हाईवे रोड, प्रजापति मोहल्ला और बंगाली कॉलोनी होते हुए श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर पहुंची।

शोभायात्रा में सैकड़ों हिंदू परिवारजन शामिल हुए, जो भजनों और देशभक्ति गीतों पर नाचते-गाते चल रहे थे। पूरे मार्ग में “जय जय सियाराम” और “भारत माता की जय” के जयकारे गूंजते रहे। शोभायात्रा के पश्चात मुख्य कार्यक्रम श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना की। इसके बाद स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा पंच परिवर्तन विषय पर बनाई गई रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने और जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एकता बनाए रखने का संदेश दिया। अंत में भारत माता की आरती, महाप्रसादी तथा प्रतिभागी बच्चों का सम्मान किया गया।

Top