नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस. कलेश ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई, जिसमें कुल 52 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एडीएम कलेश ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज कर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 26, उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला पेंशन कार्यालय, भू-अभिलेख, अंत्यावसायी, मत्स्य, नगर एवं ग्राम निवेश, जिला रोजगार कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय एवं खाद्य विभाग के कार्यालयों का अवलोकन किया गया। विशेष रूप से जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला आबकारी कार्यालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला तथा कार्यालयों पर ताले लगे पाए गए, जिस पर एडीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। कुछ विभागों में सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित पाए गए, जबकि मत्स्य, कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 26, महिला एवं बाल विकास, भू-अभिलेख सहित अन्य विभागों में कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित सभी 52 अधिकारी-कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा पूर्व में सभी अधिकारियों को निर्धारित कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं तथा लापरवाही पर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।