निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण पर रोल प्रेक्षक ने जताया संतोष, ईआरओ–एईआरओ की बैठक में कार्यों की समीक्षा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत नीमच जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के रोल प्रेक्षक आयुक्त-सह-संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्रीकांत बनोट ने की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  हिमांशु चंद्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  बी.एस. कलेश सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ एवं एईआरओ उपस्थित रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कलेश ने पीपीटी के माध्यम से जिले में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गहन पुनरीक्षण से पूर्व जिले में 745 मतदान केंद्र थे, जो युक्तियुक्तकरण के बाद बढ़कर 819 हो गए हैं। 23 दिसंबर 2025 से दावा-आपत्ति की प्रक्रिया जारी है। प्रारूप प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल 5 लाख 94 हजार 465 मतदाता दर्ज हैं, जिसमें पुरुष 3,02,317, महिला 2,92,141 एवं अन्य 7 मतदाता शामिल हैं। जिले का जेंडर रेश्यो 967 एवं ईपी रेश्यो 63.46 प्रतिशत है। गहन जांच में मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं को सूची से पृथक किया गया है। 11 जनवरी 2026 तक फॉर्म-6 के 2944, फॉर्म-7 के 236 एवं फॉर्म-8 के 2055 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में रोल प्रेक्षक बनोट ने जिले की कार्यवाही पर संतोष जताते हुए 18–19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के पंजीयन हेतु अभियान तेज करने के निर्देश दिए।

Top