नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना रामपुरा द्वारा मात्र दो दिवस में अवैध गांजे की खेती के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए 14 क्विंटल 45 किलोग्राम हरे गांजे के पौधे जप्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 21 लाख रुपये बताई जा रही है। इनमें से 11 जनवरी को की गई कार्यवाही में अकेले 11 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपये) जप्त किया गया। माननीय मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी मनासा के मार्गदर्शन में अनुभाग मनासा के दूरस्थ पठारी एवं जंगली क्षेत्रों में ड्रोन और मुखबिर तंत्र के माध्यम से सर्चिंग की गई। बीते एक माह में कुकडेश्वर एवं रामपुरा थाना क्षेत्रों में कुल 5 बड़ी कार्यवाहियां की गईं, जिनमें करीब 2210 किलोग्राम हरे गांजे के पौधे जप्त कर नष्ट किए गए। इन प्रकरणों में संबंधित भूमि स्वामियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नीमच पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।