धार्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह, कर्मकाण्डीय विप्र परिषद ने पं. राकेश भारद्वाज का किया शॉल-श्रीफल से अभिनंदन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक संस्था कर्मकाण्डीय विप्र परिषद द्वारा नीमच कृषि उपज मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पं. राकेश भारद्वाज के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय भूतेश्वर मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां परिषद के सदस्यों ने वैदिक परंपराओं का पालन करते हुए मंत्रोच्चार, स्वस्तिवाचन एवं विधिवत पूजा-अर्चना की। समारोह के दौरान पं. राकेश भारद्वाज का माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विप्र परिषद के संरक्षक पं. मालचंद शर्मा, अध्यक्ष पं. राधेश्याम उपाध्याय सहित अनेक वरिष्ठ विप्रजन उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने पं. भारद्वाज के सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। कार्यक्रम में पं. प्रेमप्रकाश शर्मा, पं. चतुर्भुज शास्त्री, पं. मनोज शर्मा, पं. घनश्याम शास्त्री, पं. राकेश शास्त्री, पं. लक्ष्मण शास्त्री, पं. मनीष शास्त्री, पं. रामेश्वर शर्मा, पं. दिनेश शास्त्री (चीनी), पं. महेश पाराशर, पं. शिव शर्मा, पं. सुनील शर्मा, पं. रूपा शास्त्री सहित परिषद के अनेक सदस्य एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Top