नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक सार्थक पहल की गई है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को ग्राम पंचायत, जनपद, तहसील एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की गई। इस पहल से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े, जिससे समय और धन दोनों की बचत हुई। ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने पंचायत कार्यालयों में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और स्थानीय स्तर पर ही कई मामलों का निराकरण किया। वहीं जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने 94 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जूना भदाना निवासी मांगू बंजारा के साथ झूठा राजीनामा कर जमीन का सौदा करने के मामले में एसडीएम मनासा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम बरूखेड़ा के दिव्यांग लालाराम को रेडक्रॉस के माध्यम से नि:शुल्क ट्राइसिकल प्रदान की गई। गांधी कॉलोनी निवासी कांताबाई को पेंशन और पीएफ भुगतान में देरी पर सात दिवस में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा भूमि विवाद, कब्जा, पेंशन, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े अनेक मामलों पर कलेक्टर ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे जनसुनवाई आमजन के लिए राहतकारी साबित हुई।