|| चलित उठावना ||
हमारे भ्राता अशोक, दिलीप व शैलेन्द्र के चाचाजी, उमेश, राकेश, गोपाल के पूज्य पिताजी एवं सुहानी, अक्षिता, प्रियांश, निकुंज व सियोना के दादाजी श्री प्रकाशचन्द्रजी गर्ग (सुपुत्र स्व. श्री मल्लूरामजी सर्राफ) का देवलोकगमन शनिवार, 3 मई 2025 को हो गया है जिनका चलित उठावना सोमवार, 5 मई 2025 को दोपहर 4.00 से 4.30 बजे तक कमल अग्रसेन भवन, चौकन्ना बालाजी के पीछे, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल:-
मोहनलाल गर्ग, सुन्दरलाल सर्राफ
फर्म-
* सुगनचन्द बद्रीनारायण 'स्वर्णम'
* श्री आदिनाथ सिल्वर हाऊस
* छाजूराम सुगनचन्द सर्राफ
* सुगनचन्द रामेश्वरलाल सर्राफ
* नन्दलाल रामेश्वरलाल सर्राफ
* गोविन्दराम रामेश्वरलाल सर्राफ
* अग्रवाल गैस सर्विस
विशेष- बैठक का समय सायं 5.00 से 6.00 बजे 'निज निवास' रहेगा।
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी