समाजसेवी अशोक गंगानगर की भाभीजी श्रीमति प्रोमिलादेवी पंचतत्व में विलिन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | अंचल के प्रतिष्ठित अरोरा परिवार एवं समाजसेवी अशोक गंगानगर की भाभीजी श्रीमति प्रोमिलादेवी धर्मपत्नि स्वर्गीय अविनाशजी का गत दिवस 65 वर्ष की आयु में ह्दयघात से निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थी। श्रीमति अरोरा हंसमुख, सौम्य, मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। श्रीमति अरोरा स्वर्गीय कश्मीरीलाल अरोरा की पुत्रवधु थी, चि. नीरज, अंकुश(गब्बर) की पूज्यनीय मातुश्री, चि.क्रिश एवं युवराज अरोरा की दादीजी थी। श्रीमति अरोरा ने अपने जीवन में कई तीर्थों की यात्राएं की।


सोमवार सुबह 11 बजे बंगला नंबर 43 सीआरपीएफ रोड उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकली। अंतिम यात्रा में गणमान्य नागरिकों, समाजजनों, रिश्तेदारों एवं ईष्टमित्रों ने भाग लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में पंजाबी समाज के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा,ज्ञानीजी, साननसिंह, सचिव सतपाल छाबडा, मनोहरसिंह लोढा, श्री बैकुंडधाम समिति अध्यक्ष सुरेश मोडी, संतोष चोपडा, अश्वीनी भारद्वाज, मनोहर अर्जनानी, उमरावसिंह गुर्जर, रविंद्र गोयल (दशपुर), राहुल पगारिया (मालव दर्शन), डॉ. रितेश छाजेड, कमल गर्ग, गोपाल गर्ग (जीजी), प्रो. एल.एन. शर्मा, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, रिखब गोपावत, राकेश भारद्वाज, राजेश सोनकर, हरिओम दीवान, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष जोशी, हरीश दुआ, संजय किलेवाला, अशोक रामचंदानी, पिंकू नागोरी, ललित ग्वाला, दीपक चौधरी, विनित पाजी, मुकेश चौपडा, मोनू लोक्स, दीपक भंडारी, राजेंद्र खंडेलवाल, जनरेलसिंह चौहान, रम्मू अग्रवाल एवं मोहन मेघनानी मंदसौर सहित उपस्थित महानुभावों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्दा—सुमन अर्पित किए। मक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में अरोरा परिवार (गंगानगर वाले) के प्रमुख अशोक गंगानगर ने शोक संवेदना स्वीकार की।स्वर्गीय अरोरा का उठावना दिनांक 13 मई मंगलवार शाम चार बजे सीएसवी अग्रोहा भवन नीमच में रखा गया है।

Top