{ उठावना }
मेरी भाभी जी एवं अशोक, अरुण, विजय, अजय, संजय, निलेश, हंसराज, पुखराज की चाचीजी, नमन, मोहित की ताईजी, अनुज, अंश की नानीजी, कुशाग्री व लक्ष्य की दादीजी, पंकज व प्रीति की माताजी श्रीमती मनोरमा देवी गोयल (आगर वाली) धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रमेशचंद जी गोयल का आकस्मिक निधन 12/5/2025 को हो गया है जिनका उठावना बुधवार को दोप. 04:00 बजे सी एस वी अग्रोहा भवन नीमच पर रखा है ।
शोकाकुल -
महेशचंद गोयल,
पंकज गोयल एवं गोयल परिवार नीमच
फर्म- पंकज कलेक्शन, नीमच
पीहर पक्ष आगर वालों का भी संयुक्त उठावना रखा गया है।
बैठक प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे तक निवास 77 जवाहर नगर, वीनू वाटिका के सामने, नीमच पर रखी जाएगी |
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी