नीमच टुडे न्यूज़ | मध्यप्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी की। सीधी जिले से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राज्य की 1.27 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 1,250 रुपए प्रति हितग्राही की राशि अंतरित की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत इस बार 1,551.89 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56.83 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपए और लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना के अंतर्गत 26 लाख से अधिक महिलाओं को 30.83 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता का माध्यम नहीं, बल्कि नारी गरिमा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की हर बहना आर्थिक रूप से सक्षम हो और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।