पी आई सी की बैठक में इंदिरा नगर को मिली 40 लाख की लागत से दो सड़कों की सोगात | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच नगर पालिका परिषद की  पी आई सी की महत्वपूर्ण बैठक में इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाली दो सड़कों की नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने  दी  40 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों की सौगात वार्ड वासियों में पर हर्ष इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि लंबे समय से नगर पालिका में कई बार इन सड़कों की मांग को परिषद  की बैठक में मेरे द्वारा उठाया गया | मेरे द्वारा प्रस्ताव बनाया गया कि सरदार सिंह के गुर्जर के मकान से लगाक नयु इनिदरा मांगलिक भवन तक सड़क पर डामरीकरण एवं वार्ड क्रमांक 6 / 7/ 8 /9 के अंतर्गत आने वाली महत्वपूर्ण सड़क भगवानपुरा से ग्वालटोली पहुंच जो कि रमेश श्रीवास्तव के मकान तक डामरीकरण कराया जावे |

जिसको गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने अधिकारियों को निर्देशित किया एवं प्राक्कलन बनाकर पी आई सी की बैठक में रखने के निर्देश दिए पी आई सी की बैठक में सभी सम्माननीय सभापतियों द्वारा उक्त प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान की गई पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने सभी का प्रति आभार व्यक्त किया | राजनीतिक से ऊपर उठकर शहर विकास की सोच को लेकर सभी ने अपनी मंजूरी प्रदान की | पी आई सी की मंजूरी के पक्षात  टेंडर प्रतिक्रिया निकलेगी फिर पी आई सी की मंजूरी होगी उसके पश्चात कार्य प्रारंभ होगा क्षेत्र वासियों ने पोरवाल के इन सड़कों की मंजूरी दिलाने पर भूरी भूरी प्रशंसाकी नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया | 

Top