प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | प्लानिंग आर्कट्रिक्टचर सिविल इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे छात्र, छात्राओं के लिए एक जून से 31 जुलाई 2025 समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंचायत नीमच के प्रभारी परियोजना अधिकारी अविनाश भण्डारी ने बताया, कि योजना में चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों में कार्य के लिए रखा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपए स्टायफंड भी देने का प्रावधान है। समर इंटर्नशिप 2025 के लिए बी.प्लानिंग, बीआर के आर्कीट्रक्टचर एम प्लानिंग, एमआरके आर्कीट्रेक्टचर और बी सिविल के छात्र, छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। ऑफर के लिए सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिएंटेशन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालय पर रिपोटिंग की तिथि 3 जून रखी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित छात्रों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लाभ उठाने का आग्रह किया है। लिंक https://forms.gle/c6sSCM9fyUjXUgmo9 के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Top