BIG NEWS :- आंजना को अंतिम नोटिस- तुंरत हटाए नहीं तोड़ देंगे ! मामला उदयलाल आंजना के अवैध कब्जे का- जवाब नहीं दे रहे हैं मामा-भांजे, पढ़े पूरा मामला नीमच टूडे पर...| @NeemuchToday

नीमच के सबसे बड़े भूमाफिया उदयला आंजना को नीमच नगरपालिका ने अंतिम नोटिस थमाया और कहा वे तुरंत अवैध कब्जे को हटाए नहीं तो नगरपालिका तोड़ने की कार्यवाही करेगी। इधर नीमच शहर की सरकारी जमीनें हड़पने वाले मामा-भांजे नगरपालिका के किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं।

इस तरह दीवार खड़ी कर उदय विहार का रास्ता कर दिया गया है बंद-

नीमच टुडे न्यूज | राजस्थान के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और उनका भांजा नीमच में पार्टनरों से अवैध तरीके से हड़पी गई जमीन पर आंजना इंक्लेव और आंजना इंक्लेव एक्सटेशन नाम से कालोनी बना रहे है। अवैध तरीके से बन रही कालोनी के लिए जहां उदय विहार जाने वाले चार-पांच रास्तों को बंद कर दिया गया वहीं शाहबुद्दीन बाबा दरगाह रोड पर बहने वाले बरसाती नाला भी दबा दिया गया। इस मामले की शिकायत उदय विहार के रहवासियों द्वारा की गई। जिस पर जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी बनाई। इस जांच समिति में नगरपालिका का एक इंजीनियर, टीएनसीपी के अधिकारी शामिल थे। जांच में यह पाया गया कि आंजना ने अवैध तरीके से रास्तों पर कब्जा कर प्रीकास्ट की दीवार बना दी और उसके बाहर बिजली के खंभे खड़े कर दिए। नगरपालिका द्वारा उदयलाल आंजना का दो बार नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। इस बार अंतिम नोटिस जारी किय गया है, अगर नहीं जवाब नहीं देते तो नगरपालिका तोड़फोड़ की कार्यवाही करेगी। 

आम रास्ते में दीवार खड़ी कर बिजली के खंभे लगाए दिए गए--

 

भांजे की करतूत से मामा परेशान --
बताया जाता है कि उदय विहार का रास्ता बंद कर अवैध कब्जा करने की करतूत विक्रम आंजना की है। पहले भी उसने नीमच नगरपालिका का बेशकीमत खेत नंबर- 38 पर कब्जा कर अपने गुंडागर्दी का अड्‌डा बना रखा है। विक्रम आंजना की करतूत का खामियजा मामा उदयलाल आंजना को भुगतना पड़ रहा है और उनकी छवि भूमाफिया की बन रही है। विक्रम आंजना की गुंडागर्दी से उदय विहार के नागरिक परेशान है, जिसकी शिकायत प्रशासन को कर चुके हैं।

 

नगरपालिका द्वारा जारी किया गया नोटिस-

दो बार नोटिस दे चुके हैं, अंतिम बार नोटिस दिया हैं, जवाब नहीं देते हैं तो कार्यवाही करेंगे। रास्ता रोककर दीवार बनना गलत है, इस प्रकरण में जांच रिपोट आ गई है।– जमनालाल पाटीदार, सीएमओ,नपा नीमच।

Top