उदय विहार कालोनी मामले में उदयलाल आंजना और विक्रम आंजना ने प्रशासन की आंख धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैँ। कुछ दूरी पर बिजली के खंभ खिसका दिए लेकिन दीवार नहीं तोड़ी और मामला जस का तस बना हुआ है मामा-भांजे प्रशासन के आदेश की खुलकर धज्जियां उडा रहे हैं।
नीमच टुडे न्यूज | उदय विहार कॉलोनी में मामा-भांजे की जोड़ी ने दबंगई की सारी हदें पार कर दी हैं। उदयलाल आंजना और उनका भांजा विक्रम आंजना ने कॉलोनी में जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा करते हुए दीवार खड़ी कर दी है। इस दीवार के कारण कॉलोनी का मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे रहवासियों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलोनीवासियों की शिकायत पर जब जिला प्रशासन और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची, तो पाया गया कि शिकायत सही है। जांच में खुलासा हुआ कि मामा-भांजे ने बगैर किसी वैध अनुमति के दीवार बनाकर सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया है। इस पर नगरपालिका ने तत्काल दीवार हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक न तो दीवार हटाई गई और न ही अतिक्रमण समाप्त किया गया। उल्टा विक्रम आंजना ने दिखावे के तौर पर बिजली के खम्बे थोड़ा सा आगे खिसकाकर प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने की कोशिश की।
मामा परेशान- भांजा अड़ियल
जानकारी के मुताबिक मामा उदयलाल आंजना खुद भी अपने भांजे
की इस करतूत से नाराज़ हैं, लेकिन विक्रम आंजना खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू है और प्रशासन के आदेश को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा है। वह कॉलोनीवासियों को डराने-धमकाने से भी बाज नहीं आ रहा।
500 करोड़ के खेत को कब्जे में लेगी नपा
इधर 500 करोड़ के खेत नंबर 38 को नगरपालिका जल्द कब्जे में लेगी। यह खेत उदयलाल आंजना और विक्रम आंजना ने फर्जी रजिस्ट्री बनवा कर खरीदा है। खेत नगरपालिका की संपत्ति है और लीज पर दिया गया था लेकिन लीजधारी के वंशजों ने फर्जी तरीके आंजना का बेच दिया। 500 करोड़ के इस खेत को लेकर विक्रम आंजना पर एफआईआर भी हो चुकी है और अब नगरपालिका इस खेत को कब्जे में लेगी।