नीमच टूडे । 53वीं एमपी स्टेट एक्वेटिक चैम्पियनशिप (सबजूनियर, जूनियर, सीनियर, बॉयज, गर्ल्स, मेन्स एवं वुमन) 1 से 5 जून तक खंडवा में होगी। जानकारी देते हुए नीमच जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि खंडवा तैराकी संघ द्वारा मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पियुष शर्मा, सचिव जय वर्मा के निर्देशन में इंडोवर स्वीमिंगपुल खंडवा में आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियगिता में नीमच जिले से भी कई तैराक भाग ले और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करे इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। तैराकों को रोजाना अभ्यास कराया जा रहा है। स्पर्धा के सभी इवेंट में नीमच के तैराक शामिल हो इसके लिए उन्हें तैयार किया जाएगा। मोदी ने बताया कि सभी तैराक खिलाड़ियों को यूआईडी 2025-26 का रीनिवल करवाना अनिवार्य है। कोई भी तैराक कम से कम 5 स्पर्धा में भाग ले सकता है। स्टेट की सभी प्रतियोगिता एसएफआई की गाइड लाइन के अनुसार होगी। इसी के साथ वाटर पोलो एवं डायविंग स्पर्धा 29 व 30 मई को लक्ष्मणसिंह पुल इंदौर में आयोजित होगी।
तैराकी स्पर्धा में भाग लेने वाले इनसे कर सकते संपर्क-
उपरोक्त सभी प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी भाग लेना चाहते है, वे जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, समीरसिंह जादोन, नगरपालिका के सभी कोच एवं लाइफ गार्ड आयुश गौड़, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर, नीलेश घावरी, रोहित अहीर, नीमच तहसील अध्यक्ष दिलीप डूंगरवाल एवं ज्ञानोदय पुल के कोच अजमत शेख, जावद से तैराकी संघ अध्यक्ष भरत जाट, मनासा तैराकी संघ अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं ओम रावत से संपर्क कर सकते है।
जल्द होगी जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा-
उक्त स्टेट तैराक चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के लिए जल्द ही जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक तैराक कोषाध्यक्ष शरद जैन, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया से संपर्क कर अपना रजिट्रेशन करवा सकते है।
प्रतियोगिता में इस प्रकार भाग ले सकते है तैराक-
ग्रुप-3 के इंवेट-(जन्म 2013 एवं 2014)
इवेंट-
फ्री स्टाइल- 100मी., 200मी. व 400 मी.
बेक स्ट्रोक- 100मी., 200 मी.
ब्रेस्ट स्ट्रोक- 100मी., 200 मी.
बटर स्ट्रोक- 100मी., 200 मी.
इनडिविजनल रिले- 200मी.
रीले- 4x50मी एफ/एस, 4x50मी मिडले रिले।
स्वीमिंग जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स-
ग्रुप-2 में 13-14 वर्ष जन्म 2011 एवं 2012
ग्रुप-1 में 15,16,17वर्ष जन्म 2008,2009,2010
इवेंट-
फ्री स्टाइल- 50मी. 100मी. 200मी. 400मी. 800मी.1500मी.
बेक स्ट्रोक- 50मी.100मी.200मी.
ब्रेस्ट स्ट्रोक- 50मी.100मी.200मी.
बटर स्ट्रोक- 50मी.100मी.200मी.
इनडिविजनल रिले- 200मी. 400मी.
रीले- 4x100मी एफ/एस, 4x200मी एफ/एस, 4x100मिडले रिले।
स्वीमिंग सीनियर मेन्स एवं वुमेन कट ऑफः उम्र 14 वर्ष जन्म 2011
इवेंट-
फ्री स्टाइल- 50मी. 100मी. 200मी. 400मी. 800मी. 1500मी.
बेक स्ट्रोक- 50मी.100मी.200मी.
ब्रेस्ट स्ट्रोक- 50मी.100मी.200मी.
बटर स्ट्रोक- 50मी.100मी.200मी.
इनडिविजनल रिले- 200मी. 400मी.
रीले- 4x100मी एफ/एस, 4x200मी एफ/एस, 4x100मिडले रिले, 4x100मी मिक्स मिडले रिले, 4x100मी मिक्स एफ/एस रिले।