नीमच टुडे न्यूज़ | शहर में नगर पालिका ने जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जल संरक्षण अभियान के तहत ग्वालटोली तालाब की सफाई और गहरीकरण का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया है। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर श्रमदान किया। तालाब परिसर की सफाई के दौरान वहां जमा कचरे को इकट्ठा कर ट्रैक्टर-ट्राली से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुँचाया गया।
इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जलकल समिति सभापति छाया जायसवाल, एसडीएम संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे, पार्षद हरगोविंद दीवान, सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इंदिरा नगर और ग्वालटोली क्षेत्र के रहवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर नगर पालिका द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण का कार्य भी शुरू किया गया है, जिससे आने वाले समय में इस तालाब का जलस्तर बेहतर होगा और यह क्षेत्र और भी सुंदर दिखेगा |