मेघवाल समाज के प्रतिभावान छात्र का युवा मेघवाल समाज संगठन ने किया सम्मान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय नं. 1 CRPF रोड़ नीमच में कक्षा 12 वीं कला संकाय में अध्ययनरत छात्र प्रियांशु चौरड़िया द्वारा 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर नीमच जिले में टॉप करके  परिवार गाँव व क्षेत्र में मेघवाल समाज का नाम रोशन किया गया । युवा मेघवाल समाज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संगठन के कोषाध्यक्ष दशरथ चौरड़िया ( शिक्षक ) इंदिरा नगर नीमच निवास पर जाकर  बालक प्रियांशु चौरड़िया का पुष्पहार, गुल्दस्ता व तथागत बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया । राकेश  जावरिया प्रदेश अध्यक्ष युवा मेघवाल समाज संगठन मप्र, बी एल परमार सेवानिवृत्त  बी ई ओ नीमच , बी. एल. जावरिया बी. ई. ओ. चिताखेड़ा नीमच, कैलाश चंद्र सूर्यवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण श्रीमाल  जिलाध्यक्ष, जगदीश मेघवाल पेन्टर एकता नगर नीमच, डॉ. अरविंद कुमार परमार नीमच, अमृत जलवानिया मेहनोत नगर नीमच, डॉ. पिंकेश परिहार जिला सचिव नीमच उपस्थित थे। उक्त जानकारी अमृत जलवानिया द्वारा दी गई।

Top