पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा ने किया अशोक बस का प्रमोशन नीमच-मंदसौर से भी सामने आया कनेक्शन- यहां से होकर गुजरी थी |Neemuch today

नीमच टुडे न्यूज | पहलगाम हमले के बाद हिसार पुलिस द्वारा पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा का संबंध में मंदसौर की अशोका ग्रुप से सामने आया हैं। इस मामले का खुलासा दैनिक भास्कर ने किया हैं। बताया गया है कि ज्योति मल्होत्रा तीन दिन इंदौर में रूकी थी। इसके बाद उसने इंदौर की छोटी ग्वालटोली से अशोका ग्रुप की बस का प्रमोशन किया और इसी बस से नीमच मंदसौर और चित्तौड़गढ होते हुए दिल्ली पहुंची थी। इस बीच उसने उज्जैन,नीमच मंदसौर के वीडियो बनाए और यूटुयब पर शेयर किए। ये वीडियो 26 मार्च का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ज्योति 23 मार्च को ट्रेन से इंदौर आई थी। इस दौरान वह उज्जैन भी गई थी। लेकिन उसने तीन दिन में यहां क्या किया, कहां-कहां गई, इसके कोई वीडियो शेयर नहीं किए।

Top