नीमच टुडे न्यूज | नीमच मंडी में सोमवार को पोस्तादाना का सर्वाधिक मूल्य 1 लाख 80 हजार रुपए रहा। किसान अर्जुन पिता मदनलला निवासी ग्राम जयसिहंपुरा के पोस्ता का मूल्य सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार बिका, जो व्यापारी फर्म सीजन इंटरेनशल द्वारा खरीदा गया। यह मूल्य तीन साल का सर्वाधिक मूल्य है। मंडी सचिव उमेश बांसेडिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गेहूं धनिया और अलसी के मूल्यों भी वृद्धि हुई हैं, जिससे किसानों में प्रसन्नता देखी रही है।