नीमच टुडे न्यूज | शहर के वस्त्र व्यापारी कल्याण संघ ने व्यापार से जुड़े सामाजिक और पारिवारिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए एक सकारात्मक और सराहनीय कदम उठाया है। संघ के संरक्षक जिनेंद्र डोसी, अध्यक्ष दिलीप मोगरा (नैना क्लोथ), सचिव दीपक पारवानी, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा (दिव्या) तथा सह सचिव वैभव पारिक सहित पूरी कार्यकारिणी और सभी प्रतिष्ठित व्यापारी सदस्यों ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि हर माह के अंतिम रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे और यह दिन परिवार के नाम किया जाएगा।
यह निर्णय 23 मार्च 2025 को आयोजित संस्था की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जिसका उद्देश्य केवल व्यापारिक लाभ नहीं, बल्कि समाज और परिवार के प्रति जिम्मेदारी को निभाना है। संस्था के अनुसार, यह निर्णय व्यापारियों के सामाजिक और पारिवारिक जीवन को सशक्त करने के उद्देश्य से लिया गया है, न कि किसी भी सदस्य को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए। भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा से भरे इस दौर में व्यापारी वर्ग अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाता। इस पहल के माध्यम से उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने, स्वास्थ्य जांच करवाने और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने का अवसर मिलेगा।