नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले अंतर्गत आने वाला गांव मात्र 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पालसोड़ा अंतर्गत आने वाले वार्ड पांच राठौर मोहल्ले - गली में नालियों का गंदा पानी बहकर सड़कों पर आ जाता है और हल्की फुल्की बारिश होते ही कच्ची सड़कों कीचड होता है। नालियों में बारिश का जमा पानी बदबू पैदा कर रहा है। पंचायत द्वारा नालियों का अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण जहरीले जानवर का डर बना रहता है, मच्छर-मक्खी का प्रकोप बढ़ रहा है, बीमारियों का डर बना हुआ है।
कुछ साल पहले पालसोड़ा पंचायत में आने वाले कई गली मोहल्ले में नालियों और सड़कों का निर्माण किया था लेकिन पंचायत सरपंच, सचिव द्वारा राठौर मोहल्ले गली को अनदेखा किया था। सड़क का निराकारण भी नहीं निकाल पाई। पालसोड़ा में अभी हर घर नल-जल योजना लाइन डलने के बाद राठौर गली बहनाने का बहना रही हैं अब देखा यह की सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण जाट (गुड्डू )वार्ड नंबर पांच राठौर मोहल्ला का अतिक्रमण मुक्त कर सड़क निर्माण करा पायेगी।