मध्यप्रदेश जय मीनेष कल्याण बोर्ड, भोपाल ने विधासभा प्रतिनिधियों को बांटे प्रमाण-पत्र | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। मध्यप्रदेश जय मीनेष कल्याण बोर्ड की मीटिंग भोपाल में बोर्ड के अध्यक्ष- (कैबिनेट मंत्री दर्जा) लालाराम मीणा (सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश) के सरकारी आवास पर संपन्न हुई, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष लालाराम मीणा और रजिस्टर्ड म.प्र. मीणा समाज सेवा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरसिंह मीणा के द्वारा बोर्ड के नव नियुक्त विधानसभा प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। नीमच विधानसभा से केसरीमल मीणा (चेनपुरा) को बोर्ड का विधासभा प्रतिनिधी नियुक्त किया और नियुक्ति प्रमाण-पत्र दिया गया।

जय मिनेष कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त नीमच विधानसभा प्रतिनिधि केसरीमल रावत ने बताया कि जय मिनेष कल्याण बोर्ड की मीटिंग में तय किया गया कि बोर्ड द्वारा नियुक्त विधासभा प्रतिनिधी को मीणा समाज एवं युवाओं के विकास व उत्थान एवं रोजगार की सरकार की योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन का कार्य संपादित कराने में सहयोग प्रदान करना है। बोर्ड का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को प्राइवेट या सरकारी सेक्टर मे ट्रेनिंग दिलवाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाकर जीवन की मुख्यधारा में लाना है।

Top