चौरसिया का नाम पीछे हटा तो राकेश अहीर पर लगेगी मोहर.... तरूण, समंदर और सत्यनारायण पाटीदार के नाम पर भारी बवाल | महिलाओं में मधु बसंल के नाम सबसे आगे
नीमच टुडे न्यूज | पिछले दिनों कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक और सांसद भजनलाल जाटव नीमच आए थे। दो बार के दौरे में उन्होंने जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से नाम लिए। जो तीन प्रमुख दावेदार थे, उनके नाम पर भारी आपत्ति आई है। इसके बाद जितने भी दावेदार थे, उन्होंने पहले अपना नाम लिया और बाद में अनिल चौरसिया के नाम पर सहमति जताई है। जिन दावेदारों के नाम पर बवाल मचा हैं, उनमें तरूण बाहेती, सत्यनारायण पाटीदार और समंदर पटेल का नाम प्रमुख है। इन तीनों के नाम पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है।
सत्यनारायण पाटीदार को अवसरवादी और तस्करों से जुड़ा नेता बताया वहीं तरूण बाहेती को स्वार्थी और पार्टी विरोधी नेता का तमगा देकर शिकायत की गई वहीं समदंर पटेल को बाहरी और भाजपाई नेता बताया गया । सूत्रों के मुताबिक इन तीनों ने अपना नाम का विरोध होने पर अनिल चौरसिया को नाम पर सहमति बताई है। इधर संगठन फेरबदल करने के मुड में और नया और युवा चेहरा देना चाहता है, जिसमें राकेश अहीर का नाम सबसे ऊपर है। राकेश अहीर वर्तमान में नीमच ब्लाक अध्यक्ष है और युवाओ में लेकप्रिय है। इनके साथ ही महिला नेतृत्व में मधु बसंल का नाम सबसे आगे है, अगर महिलाओं में अध्यक्ष बनाया जाएगा तो फिर मधु बसंल के नाम पर मोहर लग सकती है। इनके अलावा गजेंद्र यादव,ब्रजेश मित्तल, मंगेश संघई का नाम भी दौड़ में है।