सफलता की कहानी: पंख अभियान नीमच के तहत नीरज को मिला संत रविदास स्‍वरोजगार योजना का लाभ, सेंट्रिग कार्य के लिए मिला 3.75 लाख का ऋण | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में बाछड़ा समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित पंख अभियान नीमच के तहत जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जाकर उन्‍हे आत्‍मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है। पंख अभियान के तहत जिले की मनासा विकासखण्‍ड के ग्राम तलाऊ निवासी युवक निरज कुर्मावत को आंत्‍योदय विभाग द्वारा संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत 3.75 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया है। यह ऋण राशि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा कुकडे़श्‍वर द्वारा गत दिवस आयुष भवन नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में नीरज को प्रदान की गई है। संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत मिली ऋण राशि से नीरज सेंन्‍ट्रीग कार्य के व्‍यवसाय को विस्‍तार देकर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन सकेगा।

Top