मिट्टी निकालने का जिले में हुआ अभूतपूर्व कार्य, विधायक सखलेचा ने किया उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को किया सम्मान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनभागीदारी से जल सरंक्षण के प्रभा‍वी कार्य हुए है। नीमच जिले में तालाबों एवं जल संरचनाओं से जनसहयोग से मिट्टी निकालने का अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इससे जलाशयों की जल भराव क्षमता बढ़ी है और किसानों को अपने खेतों के लिए उपजाऊ मिट्टी भी मिली है। यह बात विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को जावद क्षेत्र के ग्राम दड़ोली में जल गंगा संवर्धन अभियान के विकासखण्‍ड स्‍तरीय समापन समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण, जिला पंचायत सदस्‍य प्रतिनिधि मांगीलाल भील,अर्जुन माली, पंचायत पदाधिकारी एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Top