आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने नीमच शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एस.पी. अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी

आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है। आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी को लेकर आज दिनांक 26.08.25 को जिला मुख्यालय नीमच के पुलिस थाना नीमच केंट, नीमच सिटी एवं बघाना के संवेदनशील क्षेत्रों में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, बस स्टेंण्ड़, खारीकुआ, सत्यनारायण मंदिर, कुम्हारा गली, सराफा बाजार, घंटाघर, फव्वारा चौक, प्रताप चौक, सरदार मोहल्ला, पुरानी कचहरी, नीमच सिटी मेन चौराहा, प्रताप चौक होकर बघाना में जीआररपी थानें से बाबा रामदेव मंदिर, जामा मस्जिद बघाना, फतेह चौक, पठारी मोहल्ला, नाका नम्बर 01 होली चौक होते हुए आशा पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ।

नीमच शहर में फ्लैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकीता सिंह, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेश अवस्थी, प्रभारी थाना नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमित सारस्वत, निरीक्षक मनोज सिंह जादौन सहित जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। नीमच पुलिस की आमजनता से अपील - जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

Top