राष्ट्रीय खेल दिवस पर पैफी और स्विमफ्लाय ने दिया फिट इंडिया का संदेश |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | खेल और फिटनेस को आमजन की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) चेप्टर नीमच, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब ने नगर पालिका के सहयोग से नगर पालिका पूल पर  4 दिवसीय 28 अगस्त से 31 अगस्त तक मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव मनाया गया जहां वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी मोटिवेटर राकेश कोठारी ने  बताया खेल केवल प्रतिस्पर्धा भर नहीं बल्कि जीवन को स्वस्थ और संतुलित रखने का मार्ग है। तो न पा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियो को सर्टिफिकेट दे मोटिवेट किया एवं बताया कि स्वस्थ काया ही सशक्त राष्ट्र की नींव होगी। खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया , खेलों और फिटनेस अभियानों का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को मजबूत करना है। फिट इंडिया मूवमेंट इसी सोच का विस्तार है, जो हर नागरिक को सक्रिय जीवन की प्रेरणा देता है। 4 दिवसीय खेल महोत्सव यात्रा में पहले दो दिन तैराकी के साथ खिलाड़ियो को  फिटनेस का संदेश पहुंचाते हुए  तीसरे दिन दिन मॉडर्न पेंटाथलॉन और चौथे दिन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यात्रा की खासियत यह रही नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब अब केवल तैराकी नही बल्कि तैराकी से जुड़े अन्य खेलों जैसे मॉडर्न पेंटाथलॉन और ट्रायथलॉन जहा तैराकी के साथ रनिंग , शूटिंग , सायकलिंग ,फेंसिंग व बाधा दौड़ जैसे  साहसिक खेलों के लिए भी प्रेक्टिस कराई जा रही है राष्ट्रीय स्तर पर यहां के खिलाड़ी शहर को गौरान्वित कर रहे है । नेशनल स्पोर्ट्स डे पर इन खिलाड़ियो को मिली सफलता -सिद्धांत सिंह, कनक श्री धारवाल,आराव शर्मा, आयुष शर्मा, पृथ्वी हारोड,प्रथा हारोड, जितिका यादव,सुनिधी वालुजकर, आरुष गोदावत, हेमन्त माली,अनुज मोहिल,लक्ष्य धारवाल, अस्मि कटरिया, स्तुति अग्रवाल, रिधि राठौर,कनिष्का गहलोत ,भव्या गोदावत,अवनी शर्मा, नमन गहलोत,अभिषेक जाटव,सिद्धिका यादव,छवी बैरागी,प्रकृति पाटीदार,यशवी शर्मा,शौर्य वर्धन,निधिश्वराम राठौर,भव्यांश पटेल,अस्मि भटनागर, जसलीन कौर,जसप्रीत कौर,हरमन सिंग,मनन गुरुंग, भव्या जोशी,दिवित सिंहल , स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब खेलो के अभियान के साथ फिट इंडिया स्वस्थ भारत का जीवंत उदाहरण बन गया। पेंटाथलान अध्यक्ष डॉक्टर मनीष चमड़िया, ट्रायथलॉन सचिन नितेश शर्मा, पैफी नीमच सचिव धीरेंद्र व्यास, फेंसिंग प्रमुख मयंक कटारिया और शूटिंग प्रमुख मंजू संजय गहलोत के सहयोग से यह खेल महाउत्सव अविस्मरणीय और ऐतिहासिक रहा। कोचेस नीलेश घावरी, आयुष गौड़, समीर सिंह जादोन, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर व शुभम स्वर्णकार की कड़ी मेहनत पेरेंटस की इच्छा शक्ति ने नीमच के खिलाड़ियो ने तैराकी के साथ अन्य तैराकी से जुड़े खेलो को अपनाया और बेहतरीन रिजल्ट भी दिया।

Top