नीमच टुडे न्यूज़ | 1500वां जश्ने मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर दावते इस्लामी इंडिया के तहत गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नीमच स्थित खिदमत मेडिकल, ईदगाह रोड, शालीमार एवेन्यू के बाहर आयोजित होगा। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्त एकत्रित करना है और इसका संदेश है "रक्तदान करें – जीवन बचाएं", क्योंकि आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है और उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। यह आयोजन इंसानियत, सेवा और इस्लामी भाईचारे की भावना को दर्शाता है, जिसमें सभी से भाग लेने की अपील की जाती है ताकि इस पवित्र अवसर को एक नेक काम के साथ मनाया जा सके।