नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच टुडे ऑफिस में गणेशोत्सव मनाया जा रहा हैं जिसके तहत प्रतिदिन आतिथियो का आगमन होता हैं और आरती का आयोजन किया जाता हैं जिसमे कल रात समाजसेवी बाबूलाल गौर और समाजसेवी बालचंद वर्मा अतिथिगण रहे तथा आरती के लिए नीमच टुडे ऑफिस में पधारे और आयोजन का हिस्सा बने | मंत्रौच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया | इस आयोजन के उपलक्ष्य में अतिथिगणों का स्वागत भी किया गया जिसमे नीमच टुडे एडिटर राकेश सोन ,राजा कुरैशी ,अमान खान ,हेमंत यादव ,तनवी लखेरा ,पूर्वा यादव ,अंकित मेवाड़ा की उपस्तिथि में अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया | इस उत्सव में आरती के पश्चात् दोनों अतिथिगणों ने बाप्पा का आशीर्वाद लिया | तथा सभी ने देशोनंति की प्रार्थना की और इसके बाद बाप्पा मोरया के जयघोष के नारे लगाए गए |